20 January, 2019

शुक्रवार को मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने एक आदेश जारी कर अधिकांश व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया।


खिरकिया मंडी | मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने एक आदेश जारी कर अधिकांश व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है । किसानों को लगभग पूरा भुगतान नकद करने का आदेश दे दिया | मंडी सचिव ने मंडी बोर्ड के तीन महीने पुराने एक आदेश का हवाला देते हुए व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल प्रभाव से किसानों को अधिकांश भुगतान नकद राशि देकर करें। पत्र में लिखा है कि किसानों से खरीदी गई उपज की कुल राशि में से दस हजार का आरटीजीएस करें एवं शेष भुगतान फिर वह चाहे जितना भी हो नकद करें। इस प्रकार का आदेश सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है और यह बात किसी को पच नहीं रही है |
सबसे पहले तो यह है कि आयकर अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को दस हजार रुपए से अधिक का नकद लेनदेन नहीं कर सकता।
और दूसरा यह की केंद्र सरकार कई बार डिजिटल इंडिया की बात में सभी प्रकार के भुगतान को डिजिटल पद्घति से करने पर जोर दे रही है। 
वैसे जिले की अन्य मंडियों में सिर्फ दस हजार रुपए ही नकद देने की व्यवस्था है। इस तरह मंडी सचिव का यह आदेश किसी भी तरह से व्यवहारिक नहीं  लगता है ।