20 February, 2019

गुलाब की खेती से कम सकते है हर साल 30 लाख रुपये |

क्या कोई व्यक्ति खेती के लिए अपनी नोकरी छोड़ सकता है ?
जी हां एसा ही कुछ करके दिखाया है एक युवा किसान ने जिस्सने अपनी इनफ़ोसिस की नोकरी छोड़ कर गुलाब की खेती की शुरुवात की और आज 30 लाख रुपये सालाना कमा रहा है यह युवा किसान |



राजस्थान के जिला भीलवाडा के बिगोद गांव का रहने वाला यह युवा किसान है आशुतोष परिक जिनकी उम्र अभी 26  वर्ष ही है जिन्होंने अपनी अच्छी खासी पढाई के बाद इनफ़ोसिस की नोकरी को छोड़कर आधुनिक खेती की तरफ अपना रुझान किया | और आज हम सभी जानते है की उस रुझान को पूरा करने में आशुतोष ने कोई कसर नहीं छोड़ी |

आशुतोष का कहना है की जब वह अपनी बीटेक की पढाई करने के बाद जयपुर में इनफ़ोसिस की नोकरी कर रहे थे उनका मन नोकरी की बजाय अपने पारम्परिक व्यापर में ज्यादा लग रहा था वह अपनी पढाई के दौरान आधुनिक खेती बाड़ी से जुड़े कईं कार्यशालाओं में हिस्सा ले चुके थे जिससे उनका रिझान हमेशा आधुनिक खेती की तरफ ही रहा और इसलिए उन्होंने यह फेसला लिया की वह नोकरी छोड़ खेती करेंगे लेकिन सामने चुनोतियाँ भी बहुत थी दरअसल उस समय उनके लिए यह घाटे का सोदा था लेकिन उनके इरादे मजबूत थे और वह यह कड़ा फेसला लेने एवं चुनोतियों का सामना करने के लिए तैयार हो गये | रिसर्च करके उन्होंने पाया की फूलों की खेतो सबसे सही खेती है सबसे अच्छी बात यह है की फूलों की खेती में बीमारियाँ बहुत कम लगती है या न के बराबर होती है | साल 2016 में उन्होंने नोकरी छोड़ दी और खेती करने लग गए | लगभग डेढ़ एकड़ में उहोने पालीहाउस लगाया | एक एकड़ में लगभग 30 हजार पौधे लगते है उहोने डेढ़ एकड़ में लगभग 45000 पौधे लगाये एक पौधे से साल भर में 20 फूल निकल जाते है | आशुतोष अपने फूलों को स्टिक के हिसाब से बेचते है शादी त्योहारों में एक स्टिक के लगभग 6 से 8 रुपये तक मिल जाते है एवं ऑफ सीजन में 4 से 5 रुपये | सबसे ज्यादा दाम वेलेंटाइन डे , क्रिसमस और न्यू इयर पर मिलता है इन दिनों 10 रुपये प्रति स्टिक मिल जाता है | इस तरह साल भर का टार्न ओवर करीब 45 लाख रूपये के लगभग  होता है खर्च निकलने के बाद 30 से 35 लाख का मुनाफा होता है |